Reported By: Farendra Pandey
Published on: Sep 20, 2021 | 5:01 PM
654
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कप्तानगंज/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। हमारी सरकार की देश की सुरक्षा संरक्षा देश की सीमाओं को सुरक्षित बनाए रखना पहली प्राथमिकता है। वर्तमान सरकार का देन कि आज भारत विश्व पटल पर सर्वोच्च स्थान पर है। रक्षा उपकरण में भी किसी महा शक्तियों से पीछे नहीं है। आज मेरी सरकार अपनी सुरक्षा के प्रति आत्मनिर्भर है। वैज्ञानिकों को हमारी सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा व स्वत्रंता की देन कि आज भारत के वैज्ञानिक हर क्षेत्र में कृतिमान स्थापित किए है।
मोदी व योगी सरकार में स्वास्थ्य, शिक्षा, तकनिकी के साथ साथ सड़को का महाजाल विछा दी है। तथा धर्म के प्रति भी अभूतपूर्व कार्य अध्योया जैसे राम मंदिर निमार्ण के द्धारा यह सिद्ध कर दिया गया कि हमारी सरकार धर्म व संस्कृति में भी पिछे नहीं है।
उक्त बातें तहसील सभागार में सोमवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पिछड़ा मोर्च चिरंजीवी चौरसिया ने एक प्रेस वर्ता के दौरौन कहा।
श्री चौरसिया ने आगे कहा कि वर्तमान सरकार के पूर्व प्रदेश में मात्र 12 मेडिकल कालेज थे जो आज हमारी सरकार में कुल 32 हो गये है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहल पर आर्यूवैदिक विश्वविद्यालय की स्थापना गुरु गोरखनाथ के नाम पर हुआ। हमारी सरकार ने एम्स का भी निमार्ण कराया, वही देवरिया में 50 बेड का आयुष हास्पिटल का कार्य चर रहा है। मेरी सरकार में पूर्वांचल को विशेष प्राथमिकता के अधार पर विकशित करने की योजना है। हमारी सरकार जीरो टैलेंट पर कार्य कर रही है या तो अपराधी मार दिये गये या तो जेल के सलाखों में है। हमारी सरकार प्रत्येक ब्लाकों में दस मिट्रीक टन का खद्यान्न गोदाम बनाएगी।
कुशीनगर जिले में 341241 शौचालय,83 पानी की टंकी,18 सेतू निमार्ण,800 सामुदायिक शौचालय,51 अंतेष्टि स्थल,सम्मान निधि से रामकोला विधानसभा में कुल 597294 कृषकों को लाभान्वित किया गया।जनपद कुशीनगर में 37 पंचायत भवन निर्माण हुआ। तथा प्रधानमंत्री जनआरोग्य एंव मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में 160590, प्रधानमंत्री मातृ योजना में 57032 क़ लाभान्वित किया गया। प्रदेश के साढ़े चार बर्ष के पूरा होने पर सरकार की सफलता व उपलधियों को गिनायें।
इस दौरान जिला महामंत्री रामगोपाल गुप्त, आनन्द मिश्रा जय प्रकाश उपाध्याय, राम प्रताप सिंह घनश्याम गोरखरपुरी संतोष मद्धेशिया, विनोद खेतान, वीरेंद्र गुप्ता शिवमुरारीलाल श्रीवास्तव मारकण्डेय गुप्ता सहित भाजपा कार्यकत्ता मौजूद रहे।
Topics: कप्तानगंज