Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2021 | 4:59 PM
533
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। तीसरा जनपद स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 24 अक्टूबर 2021 बुद्ध पीजी कॉलेज कुशीनगर के परिसर में हुआ। जिसमें विभिन्न भार वर्ग में 100 खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मुख्यअतिथि कसया विधायक रजनीकांत मणी त्रिपाठी के पुत्र दिवेन्दु मणी त्रिपाठी, कुशीनगर महोत्सव के अध्यक्ष विनय राय, सपा नेता राजेश प्रताप राव उर्फ बंटी भैया ने प्रतियोगिता का शुभारंभ कराया। गोल्ड मेडल बालिका वर्ग मंजरी राजपूत , वैष्णवी सिंह, स्वरा गुप्ता, विनायका देव, मनस्वी जयसवाल अनुश्री सिंह, श्वेता वर्मा , बिंदु गुप्ता , मनीषा संजना श्रीवास्तव, आदि ने तथा बालिक वर्ग में कौस्तुभ पांडेय,पवन पटेल, स्लोक सिंह , सिद्धार्थ सिंह, राज्यबर्धन सिंह, कमरुद्दीन अली , अरशान खान, अजीत चौहान , सोनू चौहान अमित श्रीवास्तव, राज उत्कर्ष आदि , सिल्वर मेडल बालिका वर्ग , आंचल पटेल, जेसिका सिंह , निशा गौड, बालक वर्ग सिल्वर मेडल, आदित्य जयसवाल, अंकित गुप्त, अर्शद खान, सलमान, प्रभात कुशवाहा , विपिन सिंह , गुलशन मद्धेशिया, अनमोल सिंह, सौर्यदेव ,स्वराज कांत , धीरज यादव आदि। ब्रॉन्स मेडल बालिका वर्ग , अंशिका कांत , बालक वर्ग दिव्यांशु गौड़ , अर्क राजपूत , अरुण केशरी , एम डी आशिक खान , यस कुमार , पुष्पांजलि यादव ,श्वेता यादव आदि को मिला। ब्रॉन्स मेडल बालिका वर्ग , अंशिका कांत , बालक वर्ग दिव्यांशु गौड़ , अर्क राजपूत , अरुण केशरी , एम डी आशिक खान , यस कुमार , पुष्पांजलि यादव ,श्वेता यादव आदि को मिला। गर्ल्स बेस्ट फाइटर का अवार्ड मंजरी राजपूत तथा ब्वॉय बेस्ट फाइटर का अवार्ड सोनू चौहान को मिला।
सेंट जेवियर्स हाई स्कूल कसया, शेरा क्लब , सेंटजोसेफ स्कूल रामकोला आदि स्कूलों ने भाग लिया। आभार ताइक्वांडो एसोसिएशन कुशीनगर के अध्यक्ष रामविलास चौधरी ने व्यक्त किया। संचालक मजीबुल्लाह राही ने किया। इस दौरान ओमप्रकाश जयसवाल, कुश मद्धेशिया, अभिवाहक, अंकुर सिंह, रमेश सिंह, संतोष गुप्ता, संजय पाण्डेय, मंजे सिंह, अरुण सिंह, संस्था के अध्यक्ष रामविलास चौधरी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुशवाहा, डॉ. कृष्णमुकुंद गुप्ता, सन्तोष गुप्ता, सचिव संतोष कुमार यादव, निर्णायक, अरुणेश श्रीवास्तव, सौरभ ओझा , शाईसमर्थ, बिंदु गुप्त, मोनिका गुप्ता, मनीषा कुशवाहा, संजना सिंह , श्वेता वर्मा, अजीत चौहान, धीरज यादव, कोच दीपक कुमार मद्धेशिया उपस्थित रहे।
Topics: कसया