News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: बौद्ध भिक्षुओ ने तथागत बुद्ध से बच्चों के स्वस्थ्य व सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 21, 2023 | 9:27 PM
320 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: बौद्ध भिक्षुओ ने तथागत बुद्ध से बच्चों के स्वस्थ्य व सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की
News Addaa WhatsApp Group Link
  • पुनीत व नेक कार्य सदा प्रेरक होते हैं- ओमप्रकाश जायसवाल 
  • थाई भिक्षुओं ने “फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल” के बच्चों को लजीज भोजन व खाद्य सामग्री भेंट किया

कसया/कुशीनगर। नगर कसया के  वार्ड संख्या 20 वीर सावरकर नगर (टीचर कालोनी) सबया में थाई नागरिक रमीन सचयान के सौजन्य से थाई भिक्षुओं ने “फर्स्ट स्टेप प्री स्कूल” के बच्चों को लजीज भोजन व अन्य खाद्य सामग्री भेंट किया और  तथागत बुद्ध से बच्चों के स्वस्थ्य व सुखी जीवन के लिए प्रार्थना की।

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : उत्तर प्रदेश बिहार सीमा पर सीमावर्ती पुलिस अधिकारियों...

शनिवार को थाई मोनेस्ट्री कुशीनगर के भिक्षु के साथ पहुंचे भिक्षु पी सारोट, भिक्षु पी थून, मिस ए ने सर्वप्रथम  बच्चों संग बुद्ध वन्दना की। तत्पश्चात स्कूल की डायरेक्टर  फौजिया परवीन व टूर गाइड मनोज कुमार प्रजापति की देख रेख में समाजसेवी ओमप्रकाश जायसवाल के साथ बच्चों को केक, शाकाहारी बिरयानी, जिलेबी, मिठाई, बिस्कुट आदि लजीज खाद्य सामग्री भेंट किया l इस दौरान  भन्ते सों क्रांन व भिक्षुओं ने बच्चों को आशिर्वाद भी दिया। उक्त अवसर पर  समाजसेवी श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय संस्कृति में सेवा को परम धर्म माना गया है। थाई नागरिक द्वारा देश के विभिन्न हिस्सों में किये जा रहे सेवा कार्य की सराहनीय है ।सेवा का दान महादान है। इस तरह के पुनीत व नेक  कार्य सदा प्रेरक होते हैं।

विदित है  कि  थाई नागरिक रमीन सचयान कुशीनगर में थाई क्लिनिक के संस्थापक हैं,जो सदैव बच्चों, जरूरतमन्दों की सहायता करते रहते हैं। इस मौके पर  प्रिया शर्मा, अर्चना, शुक्ला, इस्तेखार अंसारी, सोनाली जायसवाल, ईशा जायसवाल, मानसी वर्मा आदि  शिक्षिकाऐ, छात्र व  अभिभावक मौजूद रहे।

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking