News Addaa WhatsApp Group link Banner

कसया: मार्केटिंग करने गयी महिला के गले से चैन गायब

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Nov 13, 2023 | 2:49 PM
810 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कसया: मार्केटिंग करने गयी महिला के गले से चैन गायब
News Addaa WhatsApp Group Link

कसया/कुशीनगर। स्थानीय थाना अंतर्गत नगर में दीपावली पर्व की मार्केटिंग करने गयी एक महिला के गले से सोने की कीमती चैन गायब हो गयाl महिला ने थाने में तहरीर देकर गायब हुए चैन क़ो खोज बीन करने की मांग की है l

आज की हॉट खबर- कुशीनगर : अवैध शराब की खेप बरामद,अंतर प्रांतीय शराब तस्कर...

मिली जानकारी के अनुसार नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न.27पण्डित दीन दयाल उपाध्याय नगर कसया निवासिनी राज कुमारी देवी पत्नी स्व. बच्चा सिंह शुक्रवार दोपहर क़ो नगर के शिव मंदिर के समीप लक्ष्मी व गणेश की मूर्ति खरीदने अपनी पोती के साथ गयी थी, जहाँ मूर्ति की खरीदारी कर वापस घर आयी तो उसके गले से सोने की चैन गायब हो गया था,उक्त महिला ने गायब हुए चैन की क़ीमत 48हजार रूपये बतायी हैl गायब हुए चैन क़ो लेकर पीड़ित महिला ने शनिवार क़ो थाने में तहरीर देकर गायब चैन क़ो खोज बीन करने की मांग की है l गायब हुए चैन के बारे में पीड़ित महिला ने चोरी की संभावना जताते हुए बतायी कि जब मैं और मेरी पोती खरीदारी कर वापस घर जाने के लिए गाँधी चौक के समीप एक ई रिक्शा पर बैठी तो वहीं चार पाँच की संख्या एक बच्चा लिए और औरते रिक्शा पर बैठी जो गर्दन पर हाथ रख कर इधर -उधर खिसकने की बात कर रही थी, सभवतः कहीं वें चैन स्नेचर हो सकती हैं, जो गले से चैन उड़ा लें गयी और हमें पता नहीं चल पाया l घर पहुंचने के बाद गले से चैन गायब होने का पता चला l

Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस

आपका वोट

View Result

कुशीनगर में खराब विद्युत व्यवस्था का कारण क्या है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020