Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 20, 2023 | 6:23 PM
729
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। थाना क्षेत्र के ग्राम नटवलिया निवासी बृजेश कुशवाहा पुत्र रामराज कुशवाहा ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर 09अक्टूबर से गायब अपने 13वर्षीय पुत्र विजय कुशवाहा उर्फ़ साहिल कुशवाहा का खोज बीन करने का गुहार लगायी है l
दिए गये प्रार्थना पत्र में गायब युवक के पिता ने बताया है कि उपरोक्त तिथि से ही मेरा लड़का घर से गायब है, जिसका काफ़ी खोज बीन व पता करने के बाद भी जब कोई पता नहीं चला तो,थाने में तहरीर देकर घटना से अवगत कराया, जिस पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज क़र लिया गया, लेकिन आज तक उसका पता नहीं चला l पीड़ित पिता ने अपने लड़के की खोज बीन करने के लिए क्षेत्राधिकारी कसया से गुहार लगायी है l
Topics: कसया