Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 21, 2023 | 3:44 PM
594
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। थाना क्षेत्र कसया अंतर्गत गोबरही चौराहे पर स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान से नगदी समेत च्यवन प्राश व कुछ अन्य दवाएं अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गयाl
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम कुरहवा टोला गोबरही अहिरौली बाजार निवासी रमायन कुशवाहा पुत्र स्व. श्री राम कुशवाहा की गोबरही स्थित कुशवाहा मेडिकल स्टोर की दुकान में शुक्रवार की रात में अज्ञात चोरो ने दुकान के पीछे छत के रास्ते द्वारा घुस क़र दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़ क़र दुकान की काउंटर में रखा लगभग 20हजार रूपये सहित तीन च्यवनप्राश का डब्बा व कुछ दवा के डब्बे भी चुरा लें गये l
उक्त दुकानदार ने बताया है कि उक्त चोरी की घटना का जानकारी तब हुआ ज़ब मैं शनिवार को सुबह दुकान खोला तो देखा कि दुकान से रूपये व दवा चोरी हो गया है l दुकानदार ने चोरी की उक्त घटना की थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने व कार्यवाही की मांग किया है l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस