Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 26, 2023 | 12:23 PM
422
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। सैनिको के सम्मान में स्व. सूबेदार मुसाफिर अली स्मारक संस्थान कुशीनगर द्वारा तिरंगा यात्रा एवं सैनिक श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा l
उक्त कार्यक्रम की जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान के संरक्षक जहीर अली ने देते हुए बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैनिको के सम्मान में स्व. सूबेदार मुसाफिर अली संस्थान द्वारा 02नवंबर की सुबह 8:00 बजे से कुडवा दिलीप नगर (कुँअर टोला) से तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा l तिरंगा यात्रा नगर कसया होते हुए बुद्ध इंटर कॉलेज के खेल प्रांगण तक जाएगी l इसके साथ ही इसी दौरान उक्त प्रांगण में ही सैनिक श्रद्धांजलि एवं सम्मान समारोह आयोजित क़र सम्मानित किया जाएगा l इसी क्रम में उक्त प्रांगण में 03नवंबर से 07नवंबर तक सेना कप 2023 के तहत स्व.सूबेदार मुसाफिर राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होगा l
इस दौरान संस्थान के संरक्षक ने ज्यादा से ज्यादा लोगो को तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करने का अपील किया l
Topics: कसया