Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 27, 2023 | 6:30 PM
622
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शुक्रवार को थाना चौराखास पुलिस टीम द्वारा बेईली के पास से मु0अ0सं0 216/2023 धारा 379,411 भा0द0वि0 से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त मुकेश कुमार गुप्ता पुत्र त्रिवेणी गुप्ता निवासी ग्राम बेइली थाना चौराखास जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गये 02 अदद पानी के मोटर पम्प की बरामदगी की गयी। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी व गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में प्र0नि0 चन्द्रभूषण प्रजापति थाना चौराखास कुशीनगर,उ0नि0 अमित कुमार ,हे0का0 हरिराम सोनकर,का0 रोहित यादव शामिल रहें l
Topics: कसया कुशीनगर पुलिस