Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 31, 2023 | 4:36 PM
841
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह गहरवार के नेतृत्व में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जंयती कुशीनगर के ग्राम एकडेरवा में धूम धाम से मनाई गई l कार्यक्रम का शुभारम्भ सर्व प्रथम सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण क़र किया गया l इसी क्रम में भारतीय राष्ट्रीय कृषक संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष बच्चा यादव ने भी सरदार बल्लभ भाई पटेल को माल्यार्पण क़र नमन किया l
उपरोक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शैलेन्द्र सिंह गहरवार ने कहा कि सरदार पटेल की महानतम देन थी कि 562 छोटी-बड़ी रियासतों का भारतीय संघ में विलीनीकरण करके भारतीय एकता का निर्माण किया । विश्व के इतिहास में एक भी व्यक्ति ऐसा न हुआ जिसने इतनी बड़ी संख्या में राज्यों का एकीकरण करने का साहस किया हो। 5 जुलाई 1947 को एक रियासत विभाग की स्थापना की गई थी। सरदार किसानों और गरीबों के मसीहा थेl श्री गहरवार ने देश के नौजवानों को अहवाहन किया कि सभी नौजवान आज संकल्प ले की वे सरदार बल्लभ पटेल की आदर्शो पर चलेगे l प्रदेश अध्यक्ष भारतीय राष्ट्रीय कृषक संघ उत्तर प्रदेश बच्चा यादव ने कहा कि हमें सरदार पटेल का देश के प्रति समर्पण भाव का अनुसरण करना चाहिए l
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुशीनगर मेराज अली, शंभू प्रसाद, लालजी यादव, अनूप कुमार, अमन यादव, विकास पटेल, अधिवक्ता सुभेंद्र प्रताप सिंह, निप्पु तिवारी, मोती गोड, सोनू मद्धेशिया, निकेश जयसवाल आदि सहित किसान उपस्थित रहें l
Topics: कसया