Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jun 29, 2024 | 8:00 PM
407
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील क्षेत्र के गण्डक नदी पार बसे गांवों में बाढ़ नियंत्रण एवं आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत एडीएम एवं एएसपी ने आम लोगों के साथ बैठक कर बाढ़ पूर्व तैयारियों एवं आपदा से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
शनिवार को खड्डा तहसील क्षेत्र के नदी पार बसे गांवों शिवपुर, हरिहरपुर, बसंतपुर, मरचहवां, नरायनपुर आदि गांवों का एडीएम वैभव मिश्रा एवं एएसपी रितेश कुमार सिंह एवं एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने दौरा कर स्थानीय लोगों के साथ बैठक की। एडीएम ने कहा कि बाढ़ एवं अन्य आपदा से निपटने के लिए सभी अधिकारियों की तैयारी इस प्रकार होनी चाहिए कि किसी भी समय किसी भी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके। एएसपी रितेश कुमार सिंह ने पुलिस जवानों को समन्वय बनाकर लोगों को सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान ग्राम प्रधान आनन्द कुशवाहा, हीरामन, इजहार अंसारी, नरसिंह प्रसाद, निजामुद्दीन, बेचन, रसायन , लालू भगत सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा