Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 22, 2023 | 7:15 PM
870
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। शारदीय नवरात्र की सप्तमी तिथि शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विभिन्न पंडालों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के पट खुल गये। पंडालों में प्रतिमाओं के पट खुलते ही लोग जय माता दी के जयकारे लगाने लगे। गांव से लेकर शहर तक नवरात्रि और दशहरा को लेकर मेला सजने लगा है। विधायक विवेकानंद पाण्डेय एवं चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने खड्डा नगर में विभिन्न प्रतिमाओं का नेत्रदर्शन किया।
नवरात्रि के सप्तमी तिथि को खड्डा एवं छितौनी नगर एवं भुजौली ,नेबुआ, नौरंगिया, कोटवां, बिहारी छपरा, रायपुर, क्रांति चौराहा, पड़रहीं, धरनीपट्टी, सोहरौना, बंजारी पट्टी, मदनपुर सुकरौली सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बने पंडालों में विभिन्न समितियों एवं नवयुवकों द्वारा स्थापित कराये गए माँ दुर्गा की प्रतिमाओं की वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा अर्चना के बीच पट खुले और देवी भक्तों ने माता रानी का दर्शन कर देवी मईया की जयकारा लगाया। जयकारें से पूरा वातावरण गूंज उठा। खड्डा नगर के गल्ला मंडी, आजाद चौक, इंदिरा नगर, हनुमान मंदिर, सब्जी मंडी, पुराना बस स्टैंड, भैसहां क्रासिंग, जलकल रोड़, सुभाष चौक, किसान स्कूल रोड़ फारम मुहल्ला में स्थापित देवी प्रतिमाओं का विधायक विवेकानंद पाण्डेय एवं चेयरमैन प्रतिनिधि दुर्गेश्वर वर्मा ने नेत्र पट हटाए। छितौनी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक निषाद ने नगर के विभिन्न समितियों द्वारा स्थापित प्रतिमाओं का नेत्रदर्शन किया। ग्रामीण क्षेत्रों में पण्डालों में देवी प्रतिमाओं से नेत्रपट हटाया गया, देवी भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने देवी का दर्शन किया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इसके साथ ही श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन शुरू हो गए और जगह- जगह मेला सजना शुरू हो गया।
इस अवसर पर मनोज जायसवाल, व्यापारी नेता संतोष जायसवाल, अमरचंद मद्धेशिया, मिंटू रौनियार, रामअवध मद्धेशिया, नत्थू शर्मा, सभासद प्रतिनिधि प्रिंस मद्धेशिया, संजय गुप्ता सभासद राजेश्वर सिंह, विनोद यादव, पवन मद्धेशिया, प्रदीप गुप्ता आदि शामिल रहे।
Topics: खड्डा