खड्डा/कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के ढोलहां रेगुलेटर चौराहे पर स्थित बड़ौदा यूपी बैंक कोटवां से सम्वन्धित ग्राहक सेवा केन्द्र का बीती रात ताला तोड़ नकदी सहित सामान चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। केन्द्र संचालक ने पीआरबी पुलिस सहित नेबुआ नौरगियां थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
खड्डा थानाक्षेत्र के दरबहा गंगाछपरा निवासी सरताज आलम ढोलहां रेगुलेटर पर किराए के मकान में बड़ौदा यूपी बैंक की ग्राहक सेवा केन्द्र चलाते हैं। दुकानदार के मुताविक शनिवार को शाखा संचालित करने के बाद सायं 6 बजे घर चले गए। रविवार बैंक बन्द रहने के कारण केन्द्र बन्द रहा। सोमवार को केन्द्र पर जाने को हुआ तो चौराहे से एक ब्यक्ति ने फोन कर बताया कि दुकान खुली है। मौके पर जाकर देखा तो शटर के बाहर लगे दोनों ताले तोड़कर फेंक दिया गया है व दुकान से 220 एएच की बैट्री, इनवर्टर सहित काउन्टर तोड़ 7 हजार रुपये नकदी अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है। केन्द्र संचालक ने पीआरबी पुलिस को सूचना देकर बुलाया व तहरीर देकर नेबुआं नौरंगिया पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
तरयासुजान, कुशीनगर । रामराज ऑल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता तरयासुजान के ग्रुप बी के प्रथम…
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम…
तरयासुजान, कुशीनगर । जब हम अपने बुजुर्गों को याद करेंगे तो आने वाली पीढ़ी…
हाटा/कुशीनगर । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में मिशन शक्ति – नारी सुरक्षा, नारी सम्मान एवं…