Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 22, 2024 | 4:29 PM
234
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। खड्डा तहसील सभागार में सोमवार को एसडीएम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। समाधान दिवस में कुल 14 मामले आये जिसमें 2 मामलों का त्वरित मौके पर समाधान करा दिया गया।
सोमवार को तय समय पर एसडीएम ऋषभ पुण्डीर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 3, पुलिस एवं राजस्व विभाग के संयुक्त 1, पुलिस के 2, विकास विभाग के 4 सहित 4 अन्य विभागों के प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 2 मामलों का मौके से समाधान कराया गया। शेष 12 अवशेष मामलों के समयानुसार गुणवत्ता पूर्ण समाधान के निर्देश दिए गए।
इस दौरान तहसीलदार महेश कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, कानूनगो, लेखपाल गण सहित पुलिस विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Topics: कुशीनगर पुलिस खड्डा