खड्डा/कुशीनगर। छितौनी नगर पंचायत स्थित छितौनी इण्टर कॉलेज की वार्षिक पत्रिका सृजन के तीसरे संस्करण का विमोचन सोमवार को कार्यक्रम आयोजित कर मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा की उपस्थिति में राजीव कुमार मल्ल, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, अश्वनी कुमार पांडेय एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा किया गया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता सहित सर्वश्रेष्ठ लेखन वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
विमोचन उपरांत इस पत्रिका को सराहते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि यह एक अनूठी पहल है जिससे बच्चों में साहित्यिक रुचि बढ़ेगी, बच्चों की विचारों को व्यक्त करने का एक अवसर प्रदान हो रहा है साथ ही साथ विद्यालय की गरिमा और अधिक समृद्ध हो रही है। विद्यालय की इस पत्रिका में छात्र/छात्राओं के स्वरचित एवं संकलित विभिन्न विधाओं की रचनाएं है, पाठ्य सहगामी क्रियाओं की झलकियां है। पत्रिका के अवलोकन से स्पष्ट है कि संस्था अपने छात्रों में उच्चतम मानक स्थापित करते हुए वर्तमान चुनौती का सामना करने के लिए तैयार कर रही है। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, राजीव कुमार मल्ल, अश्वनी कुमार पांडेय आदि ने संबोधित किया। अंत मे प्रधानाचार्य सुशील कुमार ने सभी अतिथिगण के प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन मो. कमरुद्दीन अली अंसारी ने किया। कार्यक्रम में सुभाष यादव, प्रवक्ता उदय राज शुक्ला, शिक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह, आदर्श कुमार तिवारी, नरेंद्र प्रसाद, आलोक आदि उपस्थित रहे।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…