खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। किसानों के खेती किसानी के सीजन व ललितपुर में हुए उर्वरक संकट को देखते हुए खड्डा तहसील प्रशासन सजग हो गया है। एसडीएम खड्डा ने उर्वरकों के निर्यात/परिवहन न हो इसके लिए थानाध्यक्ष खड्डा, हनुमानगंज व जटहां को पत्र भेजकर किसी भी दशा में सीमा से बिहार में उर्वरक जाने से मना करते हुए पत्र भेजकर निर्देशित किया है।
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में खाद का संकट उत्पन्न हो जाने के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी खड्डा श्रीमती उपमा पाण्डेय ने तहसील अन्तर्गत बार्डर क्षेत्र के खड्डा, जटहां व हनुमानगंज के थानाध्यक्षों को पत्र भेजकर बिहार सीमा के सड़को व मार्गों पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया है। पत्र में खाद के निर्यात व परिवहन पर रोक लगाने व किसी भी दशा में वाहनों की सघन तलाशी लेकर ही बिहार सीमा में प्रवेश देने के निर्देश दिए गये हैं।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…