खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । 75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर विगत वर्षों की भाँति घर-घर, हर घर ध्वजारोहण आदर्श आचार संहिता प्रशिक्षण एवं सम्मान समारोह का एक दिवसीय कार्यशाला गुरुवार को राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज भुजौली में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खड्डा विधायक जटाशंकर त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम में ध्वज प्रशिक्षण के साथ प्रतिभा सम्मान और स्वतंत्रता सेनानियों सहित सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ठ सेवा देने वाले लोगों को अंगबस्त्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि व कार्यक्रम आयोजक जटाशंकर त्रिपाठी ने कहा कि विगत कई बर्षों से राष्ट्रीय पर्व को विधानसभा के कोने- कोने तक राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता रहा है। युवा पीढ़ी राष्ट्रप्रेम की भावना से बढचढ़़ कर होली, दीवाली सहित अन्य त्योहारों की तरह घर घर तिरंगा, हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होकर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील की।
इस दौरान विधायक प्रतिनिधि अंजनी शुक्ला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, संतोष गुप्ता, सुप्रिमय मालवीय, मंडल अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश तिवारी, प्रधानाचार्य देवेंद्र मणि त्रिपाठी, डा. गोरख राय, राजेश्वर सिंह, आनन्द सिंह, प्रिंस मद्धेशिया, संजय मिश्रा, बी. एन. पाण्डेय, पवन राव, विशंभर राव, राजेंद्र अग्रवाल, दिनेश तिवारी भोजपुरिया, संजय राव, रमेशचंद्र त्रिपाठी, कर्मवीर साहनी, धीश यदुवंशी, सरोज देवी, आदि मौजूद रहे।
कार्यक्रम को अध्यक्षता विजय नारायण मल्ल और संचालन मजिबुल्लाह राही ने किया
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…