Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 21, 2024 | 7:52 PM
653
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर। श्रावण मास के पहले सोमवार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी ऋषभ पुण्डीर ने छितौनी नगर पंचायत अंतर्गत स्थित अति प्राचीन पथलेश्वर महादेव मंदिर का निरीक्षण किया। एसडीएम ने मंदिर के महंथ व मैनेजमेंट कमेटी के साथ बैठक कर भीड़ नियंत्रण तथा श्रद्धालुओं की सुविधा संबंधित तैयारी का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
छितौनी नगर पंचायत स्थित प्राचीन पथलेश्वर महादेव मंदिर में श्रावण मास में शिवभक्तों का मंदिर में जलाभिषेक के लिए भीड़ जुटती है। रविवार को एसडीएम ऋषभ पुण्डीर ने व्यवस्थाओं को लेकर थानाध्यक्ष हनुमानगंज अजय पटेल की उपस्थिति में मंदिर कमेटी एवं मंहत डा.सत्येन्द्र नाथ गिरी के साथ बैठक कर जरूरी निर्देश दिए। एसडीएम ने थानाध्यक्ष हनुमानगंज को निर्देशित किया कि महिला पुलिस फोर्स सहित पर्याप्त पुलिस बल तैनात रखें, मैनेजमेंट कमेटी से आग्रह किया गया की निरंतर धर्मशाला में पुरुष और महिला शौचालय की साफ सफाई कराई जाए ताकि गंदगी अन्यत्र न फैले। मेले में दुकान लगाने वाले सभी लोगों के वेरीफिकेशन की कार्रवाई की जा रही है। ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके। मैनेजमेंट से सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि सजावट के लिए लगने वाली सभी लाइट व उनके तारो को टेप से अवश्य कवर किया जाए ताकि बिजली संबंधी कोई दुर्घटना न होने पाए। पनियहवा से मंदिर के बीच के रास्ते में दो बाइक पर सवार पुलिसकर्मी निरंतर पेट्रोलिंग करते रहें।
उन्होंने धर्मशाला में रात्रि निवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी पुलिस की तैनाती करने के निर्देश के साथ मंदिर के पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को भी हमेशा ठीक रखने के निर्देश दिए। इस दौरान मैनेजमेंट कमेटी के साथ पुलिस, राजस्व अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Topics: खड्डा