Reported By: Sanjay Pandey
            
                Published on: Sep 29, 2024 | 7:49 PM            
            433
            लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
        
 
                        
                        
                        
                        खड्डा/कुशीनगर। गाडगे यूथ बिग्रेड उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू बाबू भारती एवं प्रदेश सहिव सोनू कन्नौजिया की संस्तुति पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लाल बाबू चौधरी को खड्डा तहसील अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इनके मनोनयन से समर्थकों एवं शुभचिंतकों में हर्ष है।
विकास खण्ड खड्डा के नौगांवा गांव निवासी लाल बाबू चौधरी को गाडगे यूथ बिग्रेड का तहसील अध्यक्ष बनाते हुए सामाजिक संगठन ने उनसे यह अपेक्षा की है है कि संगठन द्वारा दिए गए कार्य और दायित्व पूरी ईमानदारी और कर्तव्य निष्ठा से निर्वहन करते हुए जागरूकता अभियान के द्वारा समाज और संगठन को मजबूत करेंगे।
Topics: खड्डा