खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। सोमवार को कोविड़ वैक्शीन के महाभियान के बावजूद खड्डा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वेपरवाह बना रहा। बकाया वेतन मांग व बीसीपीएम पर धन उगाही का आरोप लगाते हुए आशा बहुओं ने लगभग पांच घण्टे तक अस्पताल गेट पर ताला जड़ दिया व धरना प्रर्दशन करने लगीं। इस दौरान एमवाईसी , चिकित्सक सहित अन्य कर्मचारी अस्पताल में बन्द रहे। एसडीएम अरविंद कुमार के एस एच ओ के संग पहुंचने के बाद अस्पताल का ताला खुल सका। एसडीएम ने आशा बहुओं के शिकायत से सम्वंधित ज्ञापन के आधार पर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेजने व दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
सोमवार को मीटिंग में पहुंची आशा बहुओं ने बकाया वेतन व अन्य समस्याओं के समाधान में ब्यवधान उत्पन करने का आरोप लगा प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.विमलेन्दु भूषण के स्थानांतरण करने की मांग करने लगीं। आशा बहुओं ने बीसीपीएम विजय गुप्ता द्वारा वेतन कटौती व लेन देन का आरोप लगा अस्पताल का शटर बन्द कर ताला लगा दिया और धरना प्रर्दशन करने लगीं। ज्ञापन में आशा बहुओं ने प्रोत्साहन राशि में कटौती, विभागीय सूचना न देने, सी फार्म का पैसा हड़प लेने व डिलेवरी में 1000 रुपये रिश्वतखोरी का बीसीपीएम पर आरोप लगा पांच घण्टे तक बैठीं रहीं। दोपहर बाद एसडीएम अरविंद कुमार , एस एच ओ आरके यादव के संग पहुंच कर मांगो से सम्वन्धित ज्ञापन लेकर धरना समाप्त कराया। इस दौरान पांच घण्टे तक अस्पताल के अन्दर रहे प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.विमलेन्दु भूषण, फार्मासिस्ट रविन्द्र गुप्ता, आनन्द मणि त्रिपाठी, छोटेलाल कुशवाहा, एलटी द्विग्विजय तिवारी, बडे बाबू रामरक्षा शर्मा आदि बाहर हुए। एसडीएम ने डाक्टर व बीसीपीएम के बारे में लिखित शिकायत नोट करते हुए दोषियों पर कार्रवाई सहित बकाया मानदेय के लिए सीएमओ से वार्ता कर समाधान की बात की। उन्होंने बडे बाबू रामरक्षा शर्मा द्वारा अभिलेख मांगने पर हीला हवाली करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए डीएम से स्वेच्छिक सेवा निवृति के लिए रिपोर्ट भेजने की संस्तुति की कार्रवाई की है। इस सम्बंध में एसडीएम अरविंद कुमार का कहना है कि डाक्टर द्वारा कोविड़ महाभियान में रूची न लेने व बीसीपीएम के बिरूद्ध धन उगाही का मामला प्रकाश में आया है। आशा बहुओं के सभी शिकायतों के निस्तारण सहित सभी की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…