Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Jul 3, 2024 | 7:23 PM
708
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा। आगामी मोहर्रम व श्रावणमास के त्योहार को लेकर खड्डा थाने में उपजिलाधिकारी ऋषभ पुण्डीर की अध्यक्षता व सीओ उमेश चन्द्र भट्ट की मौजूदगी में पीस कमेटी की बैठक की गई। इसमें अधिकारियों ने शांतिपूर्ण व परंपरागत तरीके से त्योहार मनाने की अपील की।
बैठक में बताया गया कि खड्डा क्षेत्र के सिसवा गोपाल, लखुआ लखुई, रामपुर गोनहा में बड़ी ताजिया बन रही है। एसडीएम श्री पुण्डीर ने कहा कि एक-एक ताजिया का प्रशासनिक अनुमति जरूरी है। ताजिया की उंचाई भी बतानी होगी। बगैर अनुमति के कोई भी ताजिया नहीं निकलेगी। शर्तों का उलंघन करने पर संबंधित आयोजक के विरुद्ध कार्रवाई होगी। सीओ श्री भट्ट ने कहा कि किसी भी सूरत में नई परंपरा नहीं अपनायी जायेगी। सभी त्योहार परंपरागत तरीके से ही मनाई जायेगी।
इस दौरान थानाध्यक्ष अनिल सिंह, एसएसआई अखिलेश कुमार यादव, एसआई रणजीत तिवारी, अमित सिंह, ग्रामप्रधान विपिन ओझा, जोखू जायसवाल, जफ्फीर अंसारी, इल्तज़ा हुसैन, पन्ने लाल यदुवंशी, इन्द्रेश कुमार, शाहिद, अयूब कादरी, शकील अख्तर, दिलीप भारती, आनंद सिंह, रामबेलास, इस्लाम, मुबारक, असगर, सराफत, निजामुद्दीन, सैफुद्दीन, नियामत आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
Topics: खड्डा