खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा ईलाके के सुप्रसिद्ध मठियां मेले के दूसरे दिन मंगलवार को आयोजित दंगल में क्षेत्रीय पहलवानों के अलावा गोरखपुर, बनारस, खजनी, बिहार आदि जगहों के पहलवानों ने कुश्ती में जोर अजमाइश की। दो दर्जन से अधिक पहलवानों के हुए दंगल का दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया।
दंगल मेले के मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं देवरिया सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने पहलवानों का हाथ मिला अखाड़े पर स्वागत किया। मेला आयोजक कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। समिति के लोगों ने अतिथियों को अंगबस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया।
मंगलवार की दोपहर शुरू हुए कुश्ती के मुकाबले में मठियां के पहलवान सोनू यादव ने बृजभान गाजीपुर को एक मिनट के अंदर ही चारों खाने चित्त कर दर्शकों की वाहबाही बटोरी। इसी तरह चन्द्रेश मठियां ने सूरज खजनी, शेषनाथ मऊ स्टेडियम ने मुलायम मेंहदावल, मनोज यादव मेंहदावल ने अलीहुसेन देवतहां, महाप्रताप देवतहां ने शत्रुघ्न नन्दनी, पंकज खजनी ने अतुल मेंहदावल, लालू यादव पड़रौना ने अजय मोहद्दीपुर को हराकर बाजी अपने नाम की।पहलवानों के दावपेंचों को दर्शकों ने खूब आनंद लिया। दंगल के मुख्यअतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा व देवरिया के सांसद रमापतिराम त्रिपाठी व कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने सिंटू पहलवान जीयनपुर व सूर्यप्रकाश पहलवान खजनी का हाथ मिला कुश्ती प्रारम्भ कराया जिसमें दोनों पहलवानों का जोड़ बराबर का रहा। इसी तरह लवकुश मठियां व शिवनाथ खजनी, रोहित व अमरजीत, अनुपम व आदित्य, बबलू व रमेश, सिपाही व सचिन, अलीहुसेन देवतहां व राजन संतकबीरनगर एवम् सर्वेश तिवारी मेहदावल व रामनरायण मऊ का जोड़ बराबर का रहा। दंगल में जुटी भारी भीड़ में जब कोई पहलवान विरोधी पर दाव मारता तो दर्शक तालियां और शोर मचाकर उसकी हौसला अफजाई करते। दंगल देखने आसपास के गांवों से हजारों की भीड़ पहुंची। इस मौके पर उधर मेले में बच्चों ने झूले और तमाशे का आनंद लिया। मुख्य अतिथि सांसद डा.रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि कुश्ती देश की प्राचीन धरोहर है। इसके संरक्षण की आवश्यकता है। स्वागत संबोधन में सांसद विजय दूबे ने कहा कि मेरा परिवार मठिया मेले की परंपरा का निर्वहन करता आ रहा है। तीसरी पीढी के सदस्य इसका निर्वहन करते हुए 93 वें वर्ष मेले का आयोजन किए हैं। आपातकाल और हुदहुद जैसे तुफान में भी आयोजन का क्रम नहीं टूटा। संचालन कुणाल राव ने किया। जबकि रेफरी की भूमिका रामप्रीत यादव और शोभा यादव ने निभाई। इस अवसर पर भाजपा नेता डा.निलेश मिश्र, नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल, मोहन वर्मा, विवेकानंद पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश यादव चमन, पूर्व ब्लाक प्रमुख जिलाजीत यादव, प्रद्युम्न तिवारी, संतोष तिवारी, अजय गोविंद राव शिशु, आनंद दूबे, अनुज दूबे, संदीप श्रीवास्तव, रामानुज मिश्र, निखिल उपाध्याय, संतोष यादव, धर्मेंद्र राव, बृजेश मिश्र, हरिगोबिन्द रौनियार, रविन्द्र यादव, सन्तोष यादव, विनय मिश्रा, राकेश यादव, धर्मेंद्र पाण्डेय समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…