Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 24, 2021 | 6:23 PM
586
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फटकदौना निवासी रामप्रवेश खरवार का घर के सामने झोपड़ी में रखी मोटर सायकिल को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित वाहन स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
थाना क्षेत्र के गांव फटकदौना निवासी रामप्रवेश पुत्र सोहन ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया है कि बीती रात घर के सामने झोपड़ी में मोटरसाइकिल, जिसका नं. UP 57 AJ 9907 है, लाक करके रखा था रात 12 बजे सोकर उठा तो गायब थी। काफी खोजबीन करने पर पता नहीं चलने पर पीआरवी पुलिस को सूचना दी गई। रविवार को पीड़ित वाहन स्वामी थाने पहुंच पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा