खड्डा/कुशीनगर। जिला युवा कल्याण अधिकारी सचिन कुमार के निर्देशन में सोमवार को विकास खंड खड्डा अंतर्गत ग्राम सभा अहिरौली में नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर के बैनर तले कोविड-19 जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लोगों को टीकाकरण का लाभ व वायरस से बचाव हेतु दी जानकारी दी गयी।
ग्राम सभा में हो रहे टीकाकरण स्थल पर नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक बलिराम गुप्ता व राष्ट्रीय स्वयंसेवक पवन कमल राज कुशवाहा ने टीकाकरण कराने आए लोगों से अधिक से अधिक टीकाकरण कराने व एक दूसरे को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने की अपील किया। आम लोगों को कोविड़-19 टीकाकरण का लाभ व कोरोनावायरस से बचाव हेतु जानकारी दी गई।
राष्ट्रीय स्वयं सेवकों ने कहा कि कोविड़-19 से बचाव हेतु नियमित मास्क लगाएं, भीड़भाड़ वाली जगह पर ना जाएं, एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें, हाथों को साबुन एवं सैनिटाइज करते रहे। खांसी, बुखार, जुखाम होने पर डॉक्टर से परामर्श लें।सभी लोग हर हाल में कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं। इस दौरान एएनएम शोभा देवी व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित टीकाकेन्द्र पर ग्रामीण मौजूद रहे।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…