खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। नेबुआ नौरंगिया विकास खण्ड के ग्राम सभा विजयपुर में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में रात्रि चौपाल व सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाल में जुटे लोगों से कांग्रेस पार्टी के नीतियों को गिनाया गया।
चौपाल कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि बापू के ग्राम स्वराज्य की परिकल्पना तभी साकार होगी जब हमारे ग्रामीण अंचल सशक्त हों।
इसी सोच व नीतियों के साथ कांग्रेस पार्टी जय भारत महासंपर्क अभियान के दौरान जिले भर के सभी न्याय पंचायतों के गांवों में कांग्रेस के कार्यकर्ता चौपाल लगाकर आम लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण में जुटे हैं। जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है जिससे जनता त्रस्त है, आने वाले चुनावों में कांग्रेस ही एक मात्र बिकल्प है। इस दौरान कांग्रेस नेता धनंजय सिंह, आफताब आलम, प्रधान राजेश सिंह, भगवन्त कुशवाहा, मुरारी प्रसाद, राजेश प्रसाद, मदन पासवान, सुभाष सिंह, रणजीत सिंह, बदरी गुप्ता, असालत अली, गुलाब मास्टर, आयत अली, दिग्विजय कुशवाहा, दरोगा अली, मैनुद्दीन अली सहित पार्टी के कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…