खड्डा/कुशीनगर। सोमवार को थाना खड्डा में दीपावली त्योहार को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। इसमें थाना क्षेत्र के ग्राम प्रधानों, बीडीसी व प्रबुद्व वर्ग को बुलाया गया था। एस एच ओ धनवीर सिंह ने सभी से त्योहार को मिलजुलकर मनाने की अपील की।
खड्डा थाने के प्रभारी निरीक्षक धनवीर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित पीस कमेटी की बैठक को सम्वोधित करते हुए कहा कि त्योहार सभी को मिलजुल कर मनाना है। ताकि भाईचारा कायम रहे। दीपावली का पर्व बड़ा पर्व है, क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होनी चाहिए। जो अपराधी किस्म के लोग हैं उन पर पैनी निगाह रखी जाएगी।
जिसने भी शांतिभंग की कोशिश की उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने अधीनस्थों को भी क्षेत्र में जुआ, अवैध शराब विक्री पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि पटाखे की दुकान चिन्हित जगह पर ही लगेंगे, विना लाईसेंस व प्रशासन से अनुमति लिए बेंचने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उप निरीक्षक भगवान सिंह, पीके सिंह, रमाशंकर यादव, राजेश यादव, राजेश कुमार गौतम सहित सभासद विनोद यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अवनिन्द्र गुप्ता, सुनिल यादव, सिब्बन कुशवाहा, ज्योति देवी, केदार यादव सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…