Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 11, 2023 | 5:02 PM
588
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । जनपद कुशीनगर के विकास खण्ड कसया अंतर्गत ग्राम चकदेईया निवासी डॉ.कुलदीप कुमार मिश्र पुत्र प्रेम नारायण मिश्र का चयन बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास के पद पर प्रयागराज विश्वविद्यालय में हुआ है।
श्री मिश्र की सफलता व उनके संघर्षों के स्वर्णिम परिणाम पर पूरे क्षेत्र में ख़ुशियो की लहर है। श्री मिश्र के अनुसार उनकी प्रारंभिक शिक्षा गांव से ही मैट्रिक तक की पढ़ाई (2008) में बुद्ध इंटर कॉलेज कुशीनगर व इंटरमीडीएट की पढ़ाई (2010) में जनपद देवरिया से पूरी की । आर्थिक एव पारिवारिक समस्याओं के कारण आगे की पढ़ाई छोड़ कर गांव के पास ही बेला इंटर कालेज मंगलपुर में अध्यापन कार्य किया,लेकिन संघर्ष को सफलता में बदलने की संंकल्पित भाव ने उन्हें अपने लक्ष्य को भेदने के लिए प्रेरित किया।जिसके बाद वर्ष 2011 में स्नातक की पढ़ाई के लिए बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा दिया, लेकिन विश्वविद्यालय मुख्य परिसर के बजाय संघटक कालेज डीएवी पीजी कॉलेज वाराणसी में प्रवेश लिया,और 2014 में प्रथम श्रेणी में स्नातक, बीए ऑनर्स (इतिहास) की परीक्षा उत्तीर्ण किया। 2016 में काशी हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी के इतिहास विभाग से एमए (इतिहास) परास्नातक की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया। 2016 में इतिहास विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) पास की। श्री मिश्र ने समस्याओं से संघर्ष करते हुए पीएचडी उपाधि प्राप्त करने के लिए 2016 में इतिहास विभाग, काशी हिंदू विश्वविद्यालय में पीएचडी में प्रवेश लें लिया, जहाँ प्रोफ़ेसर अरूणा सिन्हा के मार्गदर्शन एवं डॉ. जयलक्ष्मी कौल के निर्देशन में ” कश्मीर के संदर्भ में भारत-पाकिस्तान संबंधों का ऐतिहासिक अध्ययन (सन 1947ई.-सन 2019ई.)” शीर्षक से शोध कर वर्ष 2021 में विश्वविद्यालय की डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त किया। इन्हें इस शोध के लिए शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की संस्था आईसीएचआर से दो वर्ष (2018- 2020) तक फैलोशिप भी मिला। यह मध्यमवर्गीय परिवार से निकल कर उच्च शिक्षा प्राप्त कर पीएचडी उपाधि प्राप्त करने वाले गांव के पहले व्यक्ति है।
इनकी सफलता पर खुशी जाहिर करने वालो में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान संजीव कुमार, ग्राम प्रधान डॉ. संजय यादव, हेतिमपुर भैंसहा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुधाकर राय, हेतिमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष विरेन्द्र कुमार यादव, विजय कुमार यादव, ज्ञानेश्वर बरनवाल सहित क्षेत्र के लोगो बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं l
Topics: कसया