कसया/कुशीनगर । नगर कसया के रोडवेज बस स्टेशन के बाहर बस की ठोकर लगने एक वृद्ध महिला की मौत हो गयीं l मिली जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह नगर कसया के रोडवेज बस स्टैंड के गेट के सामने सड़क पर तमकुही की तरफ से आयी रोडवेज की अनुबंधित बस सं.UP53FT9036 स्टेशन गेट के सामने सड़क पर चलते -चलते चालक सवारी भर रहा था कि उसी समय 80 वर्षीय महिला कलावती देवी पत्नी उमा धर द्विवेदी निवासिनी वार्ड न.26शहीद अमिय नगर कसया, जिसका मकान रोडवेज स्टेशन के सामने ही हैं, सड़क पर टहल रहीं थीं, जिसे बस ने ठोकर मार दिया, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं l परिजनों ने घायल महिला को सीएचसी लें गये, जहाँ डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित क़र दिया l
सूचना पर पहुंची स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही पूरी क़र शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l वहीं बस चालक को स्थानीय लोगो ने बस चालक राजेश यादव पुत्र नन्दलाल यादव निवासी डोमिन गढ़ गोरखपुर को पकड़ लिया l
मौके पर पहुंची पुलिस ने बस चालक को अपने हिरासत में लेते हुए थाने लें गयीं, तथा चालक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही में जूट गयीं l स्थानीय लोगो का कहना था कि रोडवेज स्टेशन परिसर में कॉफी जगह होने के बावजूद सरकारी व अनुबंधित बसें सड़क पर भागम भाग स्थिति में सवारी भरते हैं, या सड़क पर खड़ी क़र सवारी भरते हैं, बसों को स्टेशन के अंदर नहीं लें जाते, जिससे दुर्घटनाएं हो रहीं हैं l अगर बसें रोडवेज परिसर में खड़ा होती तो यात्री भी आराम व सुकून के साथ अपने यात्रा के अनुसार बस में बैठ जाते, लेकिन सड़क पर बसों के आकर खड़ा होने से इंतजार क़र रहें यात्री भी झुण्ड में बस में बैठने के लिए बस की तरफ भागते हैं, जिससे चोटिल व दुर्घटनाये होने की संभावनाएं होती हैं, या मार्ग पर भारी जाम का सामना करना पड़ता हैं l प्राइवेट डग्गा मार बसें भी स्टेशन के बाहर सड़क पर बसें खड़ा क़र सवारी भरते रहते हैं, जिन्हे कोई रोकने वाला नहीं हैं l ऐसी हालत में दुर्घटनाएं होना संभावित हैं l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…