News Addaa WhatsApp Group link Banner

कुशीनगर: बिना दहेज़ का एक ऐतिहासिक शादी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय….चार ऐकड़ की परिधि में बंगाल व पटना के कारीगरो द्वारा विशेष टेंट व साथ  सा- सज्जा की महीनों से चल रहीं तैयारी

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:
Published on: Oct 26, 2023 | 5:41 PM
1763 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.

कुशीनगर: बिना दहेज़ का एक ऐतिहासिक शादी क्षेत्र में बना चर्चा का विषय….चार ऐकड़ की परिधि में बंगाल व पटना के कारीगरो द्वारा विशेष टेंट व साथ  सा- सज्जा की महीनों से चल रहीं तैयारी
News Addaa WhatsApp Group Link
  • प्रदेश के प्रसिद्ध 130 विशेष खानसामो की टीम  वैवाहिक कार्यक्रम में बनाएंगे भोजन

कसया/कुशीनगर। बड़े बड़े शाही परिवारों, अभिनेताओं व राज नेताओं के यहाँ होने वाले वैवाहिक कार्यक्रमों के बारे में आम आदमी या तो अख़बार व टीबी चैनलो में देखता व सुनता है, पर हर व्यक्ति उस में शिरकत नहीं कर पाता l लेकिन कुशीनगर जनपद के नगरपालिका परिषद कुशीनगर में एक ऎसा ही ऐतिहासिक व अनोखा वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसकी तैयारियों को देखने के लिए क्षेत्र के लोगो का ताँता लगा रह रहा है, जो पुरे क्षेत्र में चर्चा का  विषय बना हुआ है l

आज की हॉट खबर- खड्डा सीएचसी पर कैंसर का विशेष शिविर गुरुवार को

हम बात क़र रहें है, नगरपालिका परिषद कुशीनगर के वार्ड न .2 माँ कोटेशवरी नगर करमैंनी प्रेमवलिया निवासी रेड हिल्स कंपनी के सीएमडी आलमगीर अंसारी की छोटी बेटी आशिया शादाफ उर्फ़ बिट्टू के वैवाहिक कार्यक्रम की l रेड हिल्स कम्पनी के मैनेजर रितेश मिश्रा ने एक प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सीएमडी आलमगीर अंसारी की छोटी बेटी आशिया शादाफ की शादी इस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक व अनोखा साबित होगा l उन्होंने बताया कि आशिया का विवाह चौरी चौरा जनपद गोरखपुर निवासी पूर्व मेयर महाराजगंज मो0यूनुस जफर के पुत्र मो0जफर के साथ तय है l मो0यूनुस का परिवार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी का भी परिवार है, जो सरल नेक स्वभाव, ईमानदार व सादगी शुदा परिवार है l उक्त परिवार समाज की भ्रान्तियो से हट क़र दुनिया के इस अजीबो गरीब समय में भी बिना किसी लेन- देन, तय तड़ाबा व  बिना दहेज़ की शादी कर रहें हैं, जो समाज के लिए प्रेरक हैं l मैनेजर श्री मिश्र ने आगे बताया कि सीएमडी श्री अंसारी अपने हैशीयत मुताबिक वैवाहिक कार्यक्रम की तैयारियां क़र रहें हैं, जिसमे क्षेत्र के गरीब से गरीब व बड़े से बड़े गणमान्य व समाजिक व्यक्ति  निमंत्रित हैं l

उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में लगभग 14हजार लोगो के शाकाहारी व मांसाहारी भोजन की व्यवस्था किया गया  हैं, जिसे बनाने के लिए मंडल व प्रदेश के प्रसिद्ध 130 खानसामा  की टीम नियुक्त हैं, तो वहीं 4ऐकड़ भूमि की परिधि में लगभग एक महीने से पटना से टेंट  व कोलकाता ( बंगाल) से साज सज्जा की विशेष टीम लगी हुई हैं, जिसे देखने के लिए क्षेत्र वासियो का ताँता लगा रह रहा हैं l आगे बताया कि भोजन में लगभग 08 प्रकार का मटन व चिकन, तीन से चार प्रकार की रोटियां व 8-10 प्रकार की सब्जियाँ सहित अन्य दर्जनों प्रकार के खाने का आईटम समाहित हैं l यह वैवाहिक कार्यक्रम क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक व अनोखा हैं l 

Topics: कसया

आपका वोट

View Result

क्या आपके गाँव में सड़क की स्थिति संतोषजनक है?
News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking