Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Nov 2, 2021 | 5:18 PM
1149
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर (न्यूज अड्डा) । तहसील क्षेत्र कसया अंतर्गत नरकटिया बाजार गांव निवासी आदित्य जयसवाल पुत्र मनोज जयसवाल ने नीट परीक्षा में 417 रैंक हासिल कर जिले का मान बढ़ाया है इससे परिवार और जिले के लोगों में हर्ष का माहौल है मंगलवार को जिला पंचायत सदस्य बलिराम राव ने आदित्य के घर पहुंच उसको सम्मानित किया और शुभकामनाएं दीं l
नरकटिया बाजार निवासी मनोज जयसवाल और माधुरी जयसवाल का बेटा आदित्य जायसवाल शुरू से पढ़ाई में अव्वल रहा है।
आदित्य ने प्रथम प्रयास में हीं नीट परीक्षा में 700 अंकों में 690 अंक प्राप्त कर कर AIR में 417 रैंक हासिल किया है। प्राथमिक शिक्षा गांव के बिधालय में हासिल करने के बाद कसया एक नीजी विधालय में हाई स्कूल पास किया उसके बाद इंटर अंजुम इंटर कालेज सोहसापट्टी गौसी से किया इंटर की पढ़ाई के दौरान ही वह गोरखपुर में नीट परीक्षा की तैयारी शुरू कर दिया आदित्य ने कहा कि हमारे दादा स्वर्गीय चंडी जयसवाल का सपना था कि हमारा पोता डाक्टर बने उनके सपनों को साकार करने में सफल रहा पोता ने कहा कि हम गरीब लोगों का सेवा करेंगेl
Topics: कसया