कसया/कुशीनगर । नगर कसया में गुरुवार को बारह रबीउल औव्वल के जुलूस के दौरान कहा सुनी को लेकर दो पक्षो में पथराव हो गया l मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मामले को शांत कराया, तथा उक्त मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के 06लोगो को गिरफ्तार क़र थाने लायी l
मिली जानकारी के अनुसार कसया नगर में गुरुवार की शाम नगर में निकली बारह रबीउल औव्वल जुलूस के दौरान दो अलग -अलग समुदाय के युवकों की आपसी कहा सुनी में मामला तूल पकड़ लिया और ईट पत्थर चलना शुरू हो गया,मौके पर मय फोर्स पहुंचे थानाध्यक्ष डॉ. आशुतोष तिवारी ने उपद्रवियों को खदेड़ा और दोनों पक्ष के 06लोगो को पकड़ क़र थाने लायी l घटना की सूचना मिलने पर थाने पहुंच पुलिस अधीक्षक कुशीनगर ध्वल जायसवाल व अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह ने मामले की सारी जानकारी हासिल क़र उपद्रवियों पर सख्त कार्यवाही की बात करते हुए, और भी दोषियों को वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिये पहचान क़र अग्रिम कार्यवाही की भी बात कहीं l तथा दोनों पक्ष से शान्ति बनाए रखने की अपील की l इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का भर्मण क़र जायजा लिया l इस दौरान उपद्रव में घायल एक युवती मुस्कान से पुलिस अधीक्षक ने थाने में उसकी यथा- स्थिति को जाना और घटना की बावत जानकारी ली l बताया जा रहा है कि उक्त घटना में उक्त युवती सहित तीन लोगो को चोटे आयी है l पत्रकारों से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक पक्ष से पाँच और दूसरे पक्ष से 01की गिरफ़्तारी हुई है l
गिरफ्तार अभियुक्तों में साबिर पुत्र मुस्तफा, सुएब पुत्र मुस्तफा, रेहान पुत्र गोगा पिता अज्ञात सहित पाँच एक पक्ष के व दूसरे पक्ष से नीतीश यादव पुत्र महेन्द्र यादव हैं l
खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…
तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…
मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…
ठंड में बीमार पशुओं की देखभाल मुश्किल, गांवों में पशुओं में फैली बीमारी खड्डा,…