Reported By: Farendra Pandey
Published on: Aug 24, 2021 | 6:26 PM
685
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। भारतीय जनता पार्टी जनपद के सभी 2837 बूथों का भौतिक सत्यापन कर बूथ समिति को सक्रिय और मजबूत बनाएगी।जिसकी शुरुआत बुधवार को सभी शक्ति केंद्रों से होगी।
यह जानकारी जिलाध्यक्ष प्रेमचन्द मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि बूथ सत्यापन अभियान 25 अगस्त से 31 तक चलेगा।इस दौरान जिला द्वारा नियुक्त बूथ सत्यापन अधिकारी मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक और शक्ति केंद्र प्रभारी के साथ बैठक कर एक-एक कर सभी बूथों पर जाएंगे और बूथ समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक कर उनका भौतिक सत्यापन करेंगे। बूथ समिति का कोई सदस्य यदि बैठक में अनुपस्थित है तो बूथ सत्यापन अधिकारी उनके घर जाकर सत्यापन करेंगे।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ के साथ काम करती है। इसलिए बूथ समिति में सभी जाति, वर्ग, धर्म का समावेश हो इस बात का सत्यापन भी बूथ सत्यापन अधिकारी करेंगे।
उन्होंने सभी जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष, मण्डल प्रभारी, शक्ति केंद्र संयोजक और प्रभारी और बूथ सत्यापन अधिकारी का आह्वान करते हुए कहा है कि बुधवार को प्रातः 11:00 बजे से बूथ सत्यापन का कार्य शुरू कर दें और 31 अगस्त तक हर हाल में मण्डल अध्यक्ष के पास जमा कर दें।
Topics: पड़रौना