कसया/कुशीनगर। नगरपालिका परिषद कुशीनगर क्षेत्र के गांव वार्ड नंबर 15 बीर सावर्कर नगर सबया में मंगलवार को समाजिक कार्यकर्ता पुनीत पाण्डेय की बेटी प्रिशा पांडेय के जन्मदिवस पर एक सौ गरीब और असहाय लोगों कम्बल और खाद्य पदार्थ बितरण किया गया और बेटी के दिर्घायु के लिए आचार्य लोगों द्वारा पूजा पाठ भी किया गयाl
उक्त ग्राम सभा निवासी पुनित पांडेय के पुत्री के जन्मदिवस पर परिजनों द्वारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों गरीब और असहाय लोगों को कम्बल और खाद्य सामग्री वितरण किया गया l सेवा निवृत्त आचार्य व लोगों द्वारा एक यज्ञ किया गया और बैदिक मंत्रों व हवन के द्वारा उनके लम्बी आयु के लिए कामना किया गया और सभी लोग को अंग बस्त्र देकर सम्मानित किया गया l
पुनित पांडेय ने कहा कि हम आज अपने बेटी प्रिशा पांडेय का जन्म दिन पर दीन दुखियों के लिए कम्बल और खाद्य पदार्थ देकर मनाने का निर्णय लिया कि हमारे हाथ से जितना हो सके गरीब की सेवा करना बहुत बड़ा पुण्य कार्य है समाज में हर बर्ग में लोग गरीब हैं जिसकी सेवा करना हम सभी का कर्तव्य बनता हैl इस दौरान रजत पांडेय, राम प्रिति पांडेय,राहुल मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थ राय, प्रदीप सिंह, दिनेश यादव,अमित सिंह, अंकित चौधरी, रामदेव शर्मा आदि मौजूद रहेl
कुशीनगर। जनपद में गोतस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत तुर्कपट्टी…
पड़रौना,कुशीनगर। जनपद में पोलियो अभियान का शुभारंभ रविवार को सीएमओ डॉ चंद्रप्रकाश द्वारा राजकीय…
कुशीनगर। जिले के तमकुहीराज थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहूगंज बाजार स्थित चकला फील्ड, कुशीनगर में…
कुशीनगर। बिहार में पूर्ण शराबबंदी और आगामी न्यू ईयर के मद्देनज़र शराब माफिया एक…