कसया/कुशीनगर । थानक्षेत्र अंतर्गत साखो पार निवासी एक व्यवसायी ने कुछ लोगों पर बेटे को मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष कसया को दिए तहरीर में ग्राम निवासी शशि सिंह पुत्र उत्तम सिंह ने कहा है कि मंगलवार की रात्रि 9 बजे उसके अंडा फार्म पर एक दो मनबढ़ पहुंचे और मेरे लड़के सौरभ से उलझ गए और उससे गाली गलौज करने लगे। सौरभ ने किनारे होकर 112 पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दिया। तब तक धमकी देकर मनबढ़ निकल चुके थे। थोड़ी देर बाद 112 डायल पुलिस मौके पर पहुंची तो सौरभ को साथ लेकर आरोपित के घर गयी। जहां पहुंचते ही आरोपित अशोक पुत्र दीपराज व उसके परिजन मेरे लड़के पर हमला कर दिए और उसका गला दबाने लगे और उसे लाठी डंडे, लात, मुक्का से मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह पुलिस ने मेरे लड़के को बचाया। पीड़ित सौरभ को गंभीर चोटें आयी है। जिसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर चर्चा है कि 112 डायल पुलिस संसाधन विहीन होने से मौका पर कमजोर साबित होती है। जिसके नाते साखोपार में हुई घटना के रूप में सामने आया। उक्त वाहन पर चालक व एकमात्र दिवान के भरोशे क्षेत्र में आये दिन होने वाले विवादों से कैसे मुक्ति मिलेगी। संख्या बल आवश्यक है।
आज की हॉट खबर- कुशीनगर : भीषण सड़क दुर्घटना में 8 घायल 3…
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…