Reported By: न्यूज अड्डा कसया and न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Feb 16, 2022 | 6:21 PM
522
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मजहबी तुष्टिकरण के लिए कार्य कर रहे हैं और अपने परिवार के विकास के लिए मुख्यमंत्री बनना चाहते है। जब कि भाजपा सुशासन, सभी वर्गों के समान विकास, गुंडाराज की समाप्ति के लिए कार्य कर रही है। मजहबी तुष्टिकरण पर सपा ने टिकट बांटा है। यूपी के मतदाता जागरूक व समझदार है, वह अखिलेश को फिर फिर मुख्यमंत्री बनने देना तो दूर, भविष्य में भी अवसर देने वाली नही है। उक्त बात केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कही है। गृह राज्य मंत्री बुधवार को कसया के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। वह कुशीनगर के प्रत्याशी पी एन पाठक के पक्ष में जनसम्पर्क के लिए दौरे पर आए थे। उन्होंने कहा कि सुशासन, विकास व गुंडाराज के दमन और हर वर्ग, धर्म व जाति के लोगों के समान विकास के लिए पुनः प्रदेश में भाजपा व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाने के लिए युवा, महिला, किसान, व्यापारी व छात्रों ने ठान लिया है। उन्होंने कहा कि मोदी व योगी की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना, खाद्यान्न योजना, अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कोविड प्रबंधन कर जान माल की क्षति रोकना, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, विकास के क्षेत्र में युगान्तकारी कार्य किये हैं। इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाकर बिहार व पूर्वांचल की जनता को ऐतिहासिक सौगात दी है। उन्होंने कहा कि दो चरणों के चुनाव में सपा समेत पूरे विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है। विपक्ष का सूपड़ा साफ हो चुका है। जनता तुष्टिकरण की राजनीति को नकार चुकी है। तीन मार्च को मतदान कर सपा को जनता नकारने का मन बना चुकी है।
इस दौरान जिला प्रभारी रमेश सिंह, जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र,पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश शाही, सहकारी बैंक अध्यक्ष लल्लन मिश्र,राज पाठक आदि उपस्थित रहे।
— News Addaa (@news_addaa) February 16, 2022
Topics: कसया