Reported By: सुनील नीलम
Published on: Feb 16, 2023 | 6:23 PM
1420
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद कुशीनगर के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के गांव खिरिया में एक व्यक्ति का शव मिला है मौके के अनुसार व्यक्ति की हत्या का संदेह जाहिर हो रहा है बताते चलें कि नौगांव निवासी मुन्ना मदेशिया जो तेरह तारीख को अपने घर से दुकान तुर्क पट्टी फाल पर आया था उसका एक लड़का फाल चौराहे पर दुकान चलाता है लड़के के अनुसार उसके पिता मुन्ना घर उसका खाना लाने गये थे लेकिन जब रात में खाना लेकर नहीं तो लड़का घर फोन किया तो पता चला कि मुन्ना मदेशिया घर पहुंच नहीं है दूसरे स्थानीय थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी।
आज मुन्ना का शव खिरिया गांव में गन्ने खेत मिला जब महिलाऐ खेत तरफ गयी थी गांव वालों ने पुलिस सुचना दिया तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटना के सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने तुरंत उच्च अधिकारी को अवगत कराया मौके पर घटना स्थल का दौरा पुलिस अधीक्षक महोदय कुशीनगर सदर सीओ पडरौना तथा डांग स्क्वायड की टीम दौड़ा किया है। मृतक का गला करीब दो इंच गहराई तक कटा है और दाहिने हाथ में सब्जी काटने वाला एक चाकू भी मिला है।
अभी तक घटना की छानबीन पुलिस द्वारा किया जा रहा है परिवार वालों ने बताया है हमारे परिवार से कहीं भी किसी भी व्यक्ति या परिवार से कोई विवाद नहीं था प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह ने बताया कि हर पहलू पर घटना की जानकारी एवं छानबीन किया जा रहा है शीघ्र घटना का खुलासा किया जायेगा।
पुलिस अधीक्षक ने किया स्थलीय निरीक्षण: पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा थाना तुर्कपट्टी क्षेत्रान्तर्गत खिरिया में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव मिलने की घटना का स्थलीय निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से बात-चीत कर स्थिति की जानकारी ली . तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग तुर्कपट्टी