News Addaa WhatsApp Group

कुशीनगर: मारपीट मामले में किलकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज

न्यूज अड्डा डेस्क

Reported By:

Nov 4, 2023  |  8:21 PM

8 लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर: मारपीट मामले में किलकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर एफआईआर दर्ज

कसया/कुशीनगर । नगर कसया में संचालित  किलकारी हॉस्पिटल पर बीते दिन 31अक्टूबर क़ो मरीज के परिजन के साथ हॉस्पिटल के डॉक्टर द्वारा मारपीट, घुड़की धमकी व परिजन के आरोपों के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जूट गयी हैं l विदित हो कि बीते 30 अक्टूबर क़ो हरीश सिंह पुत्र राणा प्रताप सिंह निवासी शामपुर, थाना कसया, जनपद कुशीनगर ने कसया नगर के गोपालगढ़ तिराहे पर संचालित किलकारी हॉस्पिटल में अपने 03 माही पुत्र शिव क़ो इलाज के लिए भर्ती कराया थाl इलाज के दौरान बच्चे की तबियत बिगड़ने पर उक्त डॉक्टर से गोरखपुर रेफर करने की गुजारिश किया, लेकिन डॉक्टर द्वारा रेफर न कर आना -कानी कर अपने पडरौना स्थित अस्पताल पर भर्ती करने क़ो कहा गया, लेकिन बच्चे के परिजन रेफर करने की जिद पर अड़े रहें, जिस कारण से डॉक्टर द्वारा कॉफी नाराजगी जताते हुए बच्चे क़ो रेफर तो कर दिया गया, पर ज़ब परिजन ने डॉक्टर द्वारा इलाज में  चलाये गये दवा पर्ची की मांग किया गया तो, डॉक्टर आग बबूला होते हुए परिजन पर हॉकी  से प्रहार कर  अभद्र शब्दों का प्रयोग किया गया , जिसके कारण हॉस्पिटल में कॉफी हंगामा खड़ा हो गया l लोगो के कॉफी बीच -बचाव के बाद मामला शांत हुआ और परिजन अपने बच्चे क़ो गोरखपुर इलाज के लिए लें गये l उक्त विवाद क़ो लेकर पीड़ित पिता हरीश सिंह ने थाने में तहरीर देकर डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था  कि मेरे तीन माह के बेटे का तबियत खराब होने पर उक्त अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया l लेकिन 24घंटा बीतने के बाद भी कोई सुधार नहीं हुआ बल्कि बच्चे की तबियत और बिगड़ गयी l डॉक्टर ने बच्चे क़ो हाई पोटेशियल मेडिसिन का हैबी डोज   दे दिया, जिससे बच्चा मरणासन्न  पोजीसन में चला गया और उसका दम घुटने लगा l जिसके बाद डॉक्टर से बच्चे क़ो रेफर व डिस्चार्ज करने की बात कहा गया तो डॉक्टर द्वारा हॉकी से मारा गया और माँ -बहन की भद्दी -भद्दी गालिया दी गयी l विवाद होने के कारण डॉक्टर ने बच्चे क़ो विषैला इंजेक्शन लगा दिया और मैं समझ नहीं पाया तथा  बच्चे क़ो सावित्री हॉस्पिटल गोरखपुर में भर्ती कराया l

आज की हॉट खबर- सलेमगढ़ में धूमधाम से मनाई जाएगी सावित्री बाई फुले जयंती,...

उक्त प्रकरण पर संज्ञान लेते हुए पीड़ित पिता के तहरीर पर शुक्रवार क़ो कसया थाने की पुलिस ने किलकारी हॉस्पिटल के डॉक्टर कमलेश वर्मा के विरुद्ध धारा 154दण्ड प्रक्रिया संहिता के तहत भा.द.सं.1860/धारा 323,504,506 में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही में जूट गयी है l

संबंधित खबरें
सलेमगढ़ में धूमधाम से मनाई जाएगी सावित्री बाई फुले जयंती, तीन जनवरी को होगा भव्य आयोजन
सलेमगढ़ में धूमधाम से मनाई जाएगी सावित्री बाई फुले जयंती, तीन जनवरी को होगा भव्य आयोजन

सलेमगढ़, कुशीनगर।सीमावर्ती कस्बा सलेमगढ़ में आगामी तीन जनवरी को देश की प्रथम महिला शिक्षिका,…

ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश
ठंड की वजह से प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय के छात्रों का रहेगा दो दिन अवकाश

खड्डा, कुशीनगर। कुशीनगर जिले में बढ़ते ठंड व फर्फीली हवाओं से भरे मौसम को…

ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी
ब्रह्मस्थान की भूमि पर अवैध कब्जे को लेकर ग्रामीण आक्रोशित , कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीणों ने दी आमरण अनशन की चेतावनी

तमकुहीराज,कुशीनगर। स्थानीय विकास खंड के ग्राम पंचायत माधोपुर बुजुर्ग में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने…

मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप
मोतीलाल गुप्ता ने चकबंदी अधिकारी पर पोर्टल पर ग़लत रिपोर्ट दर्ज करने का लगाया आरोप

मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जांच एवं कार्यवाही की किया मांग  खड्डा, कुशीनगर। आईजीआरएस पोर्टल…

News Addaa Logo

© All Rights Reserved by News Addaa 2020

News Addaa Breaking