खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा बाईपास चौराहे पर खड्डा- पड़रौना मार्ग पर स्थित सपा के पूर्व मंत्री ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जनसंपर्क कार्यालय पर ईंट पत्थर चलाने व छड़ काटकर उठा ले जाने की शिकायत पुलिस उच्चाधिकारी से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
खड्डा-पडरौना मार्ग पर पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह का जनसंपर्क कार्यालय बना हुआ है। पूर्व मंत्री ने बताया है कि सोमवार की रात कुछ लोग उनके कार्यालय पहुंचे और वहां मौजूद कर्मचारी से गेट खोलने को कहा, कर्मचारी ने गेट खोलने से मना किया तो लोग बाउण्ड्रीवाल फांदकर अंदर घुस गए। इसके बाद कार्यालय पर ईंट पत्थर चलाने लगे। उन्होंने यह भी बताया है कि बाउण्ड्रीवाल की कुछ छड़ भी काटकर उठा ले गये है। पूर्व मंत्री ने यह भी बताया है कि इसके पहले लगभग बीस मीटर बाउड्रीवाल ढ़हाने और कार्यालय का ताला तोड़कर सोलर व बैट्री चोरी हुई थी, शिकायत के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। पूर्व मंत्री ने खड्डा पुलिस व एसपी कुशीनगर से शिकायत कार्रवाई की मांग की है।


खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…