Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Apr 4, 2023 | 5:18 PM
1081
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
अहिरौली बाजार/कुशीनगर (ज्ञानेन्द्र कुमार पाण्डेय) ।सुकरौली विकास खंण्ड क्षेत्र के एक 22 वर्षीय युवक द्वारा गन्ने की अत्यधिक खेती करने पर चीन मिल के जीएम ने किया सम्मानित।
बता दें कि पिपराइच चीनी मिल के क्षेत्र ग्राम सखौली निवासी 22 वर्षीय युवक आकाश ने अपने इतने कम उम्र में गन्ना की खेती में विशेष ध्यान देकर युवाओं में एक मिशाल पेश की है।आकाश ने कुछ अपने खेत और कुछ लिज पर लेकर पांच एकड़ से ज्यादा गन्ना बुवाई किया है।खेती के साथ में आकाश पढ़ाई पर भी विशेष ध्यान दे रहा है।इस समय आकाश एम ए का पढ़ाई भी कर रहा है साथ साथ गन्ना की खेती और सहफसली भी कर रहा है।इसकी जानकारी होने पर पिपराइच चीनी मिल के जीएम अरविंद कुमार ने सोमवार को आकाश के घर सखौली पहुंचकर आकाश को सम्मानित किया और कहा कि आकाश युवाओं के लिए एक नजरिया बना है आकाश के कार्य का तारीफ करते और पढ़ाई के भी बारे में पूछा और कहा कि अगर भाई आप को किसी भी प्रकार की गन्ना की खेती या पढ़ाई के संदर्भ में सहायता की जरूरत हो तो तुरंत हमें बताए।इस अवसर पर मनोज तिवारी,ओपी रॉय,विकास तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
Topics: अहिरौली बाजार