Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: May 6, 2024 | 5:45 PM
2438
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जिले के विशुनपुरा पुलिस ने एक ऐसा मामले का पटाक्षेप किया है,जिसका मुकदमा वादी ही लूट का मास्टर माइंड निकाला है,आन लाइन गेम में हारे हुए पैसे की रिकवरी की लालच ने उसे जेल की सलाखों तक भेजवा दिया है,इस लिए पूर्वज कहते रहे की “लालच बुरी भला है”!
जिले की विशुनपुरा पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत कथित लूट के मुकदमे का पर्दाफाश कर दिया है । इस प्रकरण के अभियुक्त दिलीप जायसवाल पुत्र रामप्रवेश जायसवाल निवासी आधार छपरा मिश्रौली बाजार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी रहे की इस माह के दो मई को थाना विशुनपुरा पर पंजीकृत मु0अ0स0 186/2024 धारा 392 भादवि का वादी ही निकला गयामास्टरमाईन्ड। हुआ यह की मुकदमा वादी आनलाईन गेम मे हारे हुए पैसे को रिकवर करने के लिए समूह से इकठ्ठा किये हुए रूपयो को हड़पने के नियत से लूट का फर्जी झूठा मुकदमा लिखाया था जिसे कथित लूट की घटना को धारा 409/177 भादवि मे परिवर्तित करते हुए कथित लूट की घटना में 64242 रूपयो मे से 9862 रूपये पकड़े गए अभियुक्त के कब्जे से बरामद किया गया है। वादी मुकदमा दिलीप जायसवाल उपरोक्त से पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि दिलीप जायसवाल दिनांक 01.05.2024 को दुदही कस्बा(जिरात) से कुल दस महिलाओ के समूह का पैसा 26772.00 रुपया तथा दशहवा थाना क्षेत्र बरवापट्टी में दस महिलाओं के समूह का पैसा 23635.00 रुपये कुल 50407.00 रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें 47627.00 रुपया नगद तथा एक महिला का 2780 रुपये अपने खाता में गूगल पे के माध्यम से मंगा लिया था, जबकि दिनांक 01.05.2024 को मजदूर दिवस था आरबीएल फाईनेन्सियल बैक के गाईड लाईन के अनुसार अवकाश था किसी प्रकार का कोई क्लेक्शन का कार्य नही किया जा सकता है। दिलीप जायसवाल द्वारा जानबूझकर अवकाश के दिन जिरात और दशहवा का मिलाकर नगद 47627.00 रुपये का क्लेक्शन किया और उक्त आरबीएल फाईनेन्सियल बैक के पैसे को ले जाकर ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक विवेक कुमार को 24000.00 रुपये तथा राज मदेशिया को 20000.00 रुपये दे दिया तथा उन लोगो से अपने एकाउन्ट मे कुल 44000/ रूपये गुगल पे के माध्यम से मंगा लिया तथा कुछ पैसे उसके खाते पहले ही थे। उसके पास से बरामद मोबाईल के डाटा अवलोकन से मो0 मे आनलाईन डाफाबेट गेम खेलकर दिनांक 01.05.2024 को ही 21500.00+24000+3000.00 कुल 48500 रुपया हारने व 5880 रूपये उसके खाते मे बचा होना पाया गया । पूछताछ व संकलित साक्ष्यो से जानकारी हुई की दिलीप जायसवाल पुत्र रामप्रवेश जायसवाल निवासी आधार छपरा मिश्रौली बाजार थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर आरबीएल बैंक मे फील्ड स्टाप के पद पर नियुक्त है उसकी ड्यूटी समूह का पैसा इकठ्ठा कर आरबीएल बैक दुदही मे पैसा जमा करने का दायित्व कम्पनी द्वारा दिया गया है। दिलीप जायसवाल द्वारा बताया गया कि वह आनलाईन गेम से जुआ खेलने का आदी है। वह दिनांक 01.05.2024 को 48500 रूपये आनलाईन डाफावेट गेम मे हार गया था उसी पैसे को रिकवर करने के लिए दिनांक 02.05.2024 को उसके द्वारा रुपहीटाड बिहार से कुल 22 महिलाओ से नगद 58362.00 रुपया तथा दो महिलाओ से गूगल से अपने मोबाईल मे आनलाईन 5880.00 रूपया क्लेक्ट करने के बाद नगद रुपया 58362. छिपा दिया तथा कोई शक न कर सके इस कारण उसने थाना विशुनपुरा पर अज्ञात चार मोटर साइकिल सवार ब्यक्तियो द्वारा 64242 रुपये छीन लेने का फर्जी लूट का मुकदमा लिखवा दिया था।
यहां बताना चाहूंगा कि उपरोक्त प्रकरण का सफल खुलासा करने में प्रभारी निरीक्षक विशुनपुरा रामसहाय चौहान,प्रभारी उप निरीक्षक अमन चौहान,हे0का0 अशोक कुमार ,का0 सत्यम राय, का0 शमीम थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर की भूमिका सराहनीय रही।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस विशुनपुरा