Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 19, 2023 | 8:21 PM
485
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर। बुद्ध स्नात्तकोत्तर महा विद्यालय के छात्रों ने हर वर्ष हर सेमेस्टर में अलग -अलग शुल्क बढ़ोतरी को लेकर बुधवार को विद्यालय परिसर में विरोध प्रदर्शन कर कुलपति का प्रतीकात्मक पुतला फुका तथा अपनी मांगो से सम्बंधित कुलपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन प्राचार्य सिद्दार्थ पाण्डेय को सौंपेl
दिए गये ज्ञापन में छात्रों ने कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा हर वर्ष हर सेमेस्टर में अलग -अलग फीस बढ़ोतरी किया जा रहा है, जिससे छात्रों को परेशानिया हो रहीं हैl हर छात्रों की आर्थिक स्थिति एक जैसी नहीं है,जिससे छात्र फीस बढ़ोत्तरी से काफ़ी चिंतित हैं l कॉलेज में हर लेबल के छात्र पढ़ते हैं, इसके अलावा कॉलेज में अन्य समस्याओ से भी छात्र जूझ रहे हैं l इस लिए हमारी मांगो को पूरा किया जाय l
इस दौरान छात्र नेता सूरज चौरसिया, बिरजू कुमार, स्नेहिल, कलीम, रुस्तम, संगीता, अनुप्रिया,अलोक चतुर्वेदी, कृष्णा पाण्डेय,नेहा मद्धेशिया, शोभा कुशवाहा,साधना चौहान, अर्चना कुमारी आदि सहित काफ़ी संख्या में छात्र /छात्रा मौजूद रहे l
Topics: कसया