Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Oct 22, 2023 | 10:07 PM
1724
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । वैष्णो देवी के तर्ज पर नगर के कसया-पडरौना मार्ग दर्शन के लिए बनाए गये लम्बी गुफा को पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच क़र गुफा के अंदर प्रवेश क़र जाँच -पड़ताल करने के उपरांत सुरक्षा मनको के दृष्टिगत गुफा में प्रवेश को वर्जित करते हुए गुफा को नष्ट करने का को कहा.
इस दौरान पुलिस प्रशासन का कहना था कि निर्मित गुफा को सुरक्षा के दृष्टिगत मानक विहीन बताते हुए आमजन जन की जान-माल व किसी अप्रिय घटना न घटे इसको लेकर गुफा पर रोक लगाया गया है. जबकि निर्मित गुफा के आयोजको का कहना है कि गुफा के निर्माण के समय अधिकारी इसकी जाँच पड़ताल करने के बाद सहमति प्रदान की थीं, जिसके बाद गुफा का निर्माण किया गया. उक्त प्रकरण के बारे में सांसद व स्थानीय विधायक के भी संज्ञान में है.
आयोजकों का कहना है कि रविवार को फिर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गुफा में प्रवेश क़र जाँच पड़ताल करने के बाद सुरक्षा मनको का हवाला देते हुए गुफा पर रोक लगायी है.
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष कसया गिरजेश उपाध्याय ने कहा कि गुफा को पूरी तरह जाँच पड़ताल करने के बाद सुरक्षा के मनको की दृष्टि से गुफा पर उच्च अधिकारियो के निर्देशानुसार रोक लगाया गया है l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया कुशीनगर पुलिस