कुशीनगर। जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम की अध्यक्षता में कल देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जनपदस्तरीय अधिकारियों के साथ अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, जल जीवन मिशन हेतु भू उपलब्धता, पी एम किसान सम्मान निधि, नए आंगनवाड़ी भवनों की स्थिति, ई के वाय सी पर समीक्षा की गई।
जिलाधिकारी ने अपूर्ण पंचायत भवनों के पूर्ण होने की अवधि, सामुदायिक शौचालय के संबंध में विवादित भूमि के मामले में डी पी आर ओ अभय यादव को संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय बनाते हुए निस्तारण हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य ससमय पूर्ण हो।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के संदर्भ में लंबित मामले की रिपोर्ट परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी से लिया गया। परियोजना निदेशक ने बताया इस सप्ताह 17 आवास पूर्ण कराया गया।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत प्लांट हेतु भू उपलब्धता की स्थिति, पेयजल कनेक्शनों की स्थिति के बारे में भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए । रेट्रोफिटिंग के संदर्भ में प्रगति और भू उपलब्धता में किसी भी प्रकार के विवादो का संबंधित उपजिलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए निस्तारण करने को कहा।
बेसिक शिक्षा अधिकारी कमलेन्द्र कुशवाहा से स्कूल के कायाकल्प के अंतर्गत स्कूल के बाउंड्री वॉल कहां कहां आरंभ है कहां कहाँ पूर्ण हो गए हैं इस के संदर्भ में जानकारी ली गई और सभी अनारम्भ व लम्बित निर्माण कार्यो को शीघ्रता से करवाये जाने हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य उपकेंद्र, ए एन एम केंद्र हेतु भूमि उपलब्धता के बारे में पूछा तथा उक्त केंद्र हेतु लम्बित सभी मामलों का यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया। बैठक में घरौनी, वरासत, पीएम आवास योजना की प्रगति की भी समीक्षा हुई।
वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन में लंबित मामलों के संदर्भ में समाज कल्याण अधिकारी विपिन पांडेय व जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार को लंबित मामलों का निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने किसानों का ई के वाई सी, पीएम किसान सम्मान निधि की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी देवी दयाल वर्मा, समस्त उपजिलाधिकारीगण, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा सभी जनपद स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।
खड्डा कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के ब्लाक सभागार में बुधवार को क्षेत्र पंचायत बोर्ड…
कुशीनगर.। कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 पकवा इनार कुशीनगर चौराहे के समीप कट…
कुशीनगर । तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विकास खंड सेवरही अंतर्गत ग्राम सभा बसडीला बुजुर्ग…
कुशीनगर। तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कोइंदी बुजुर्ग गांव में मंगलवार को उस समय बड़ा…