Kushinagar News/अहिरौली/बाजार कुशीनगर।अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम घोड़ादेउर के टोला लक्षीराय निवासी एक 50 वर्षीय व्यक्ति संदेहास्पद परिस्थितियों में मुम्बई में मौत हो गई।
प्राप्त सूचना के मुताबिक बिहारी पुत्र राम लखन 50 वर्षीय निवासी लक्षीराय की संदेहास्पद परिस्थितियों में मुंबई में मौत हो गई।बताया जाता है कि बिहारी लाल अपने परिवार की जीविका चलाने के लिए मुंबई में काम करने के लिए विगत पांच माह पूर्व गया था तथा वहां हीरानंदनी आईटीआई मार्केट के पास रहकर पेंट पॉलिश का काम करता था। तीन दिनों से वह काम पर नहीं गया था और अपने कमरे में ही था आसपास के रहने वाले लोगों को संदेह हुआ तो किसी ने इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दिया इसके बाद पुलिस उसके कमरे पर आई और फाटक खोलकर देखा तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था महाराष्ट्र पुलिस ने उसके शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर इस परिजनों को दिया। शुक्रवार को परिजन मुंबई में ही दाह संस्कार करने के लिए घर से मुंबई रवाना हुए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के तीन पुत्र हैं। पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल था।
कुशीनगर। जनपद में अनैतिक गतिविधियों पर करारी चोट करते हुए कसया पुलिस ने बड़ी…
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार ने बीती रात्रि कोतवाली हाटा पर तैनात उप…
खड्डा, कुशीनगर। खड्डा विकास खण्ड के सिसवां गोपाल गांव के सरेह में दिन के…
कुशीनगर। बार संघ तमकुहीराज का चुनाव शुक्रवार को भारी गहमा-गहमी के बीच शांतिपूर्ण ढंग…