Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Jul 17, 2022 | 8:29 PM
1256
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 17 जुलाई को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा ग्राम विजयपुर उत्तर पट्टी पश्चिम टोला के पास से विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने के आरोप में 04 अभियुक्तों 1.जितेन्द्र कुमार खटिक S/O अकलू खटिक सा0 देवीपुर योगी टोला थाना धनहा जिला पश्चिमी चम्पारण बिहार, 2.सुबाष कुमार खटिक, 3.अरविन्द कुमार खटिक पुत्रगण लालबाबू खटिक साकिन विजयपुर उत्तर पट्टी पश्चिम टोला, 4.उमाशंकर खटिक पुत्र स्व0 रामलाल खटिक सा0 चकियवाँ नेहरू नगर थाना कोतवाली देवरिया जिला देवरिया को गिरफ्तार कर मु0अ0सं0 230/2022 धारा 505 IPC में अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,उ0नि0 श्रवण कुमार यादव, उ0नि0 अभिषेक सिंह,का0 विजय बहादुर सिंह,का0 धर्मेन्द्र यादव, का0 अमरेन्द्र राय,म0का0 रीता कुमारी आदि शामिल रहे l
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी