Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Jun 29, 2022 | 6:19 PM
1006
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। जनपद के तुर्कपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के एक गाँव मे दबिश दे कर 43 राशि गो बंश के साथ दो माल वाहक पिकप व एक अभियुक्त को उस समय दबोचने में सफल हई है। जब उक्त गो बंश को तस्करी के लिये इकठ्ठा किया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायवसाल के निर्देशन,अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर कुन्दन कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में जनपद में गोवंशीय पशुओ की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्राम छंहूँ में दबिश देकर तस्करी कर वध हेतु ले जाने के लिए दो अदद पिकप न0 UP 57 T 1627 व UP 22 T 0502 पर लदे कुल 11 राशी व हाता में अवैध रुप से रखे हुए 32 राशि जिंदा गोवंशीय पशुओ को बरामद कर एक अभियुक्त चन्द्रभान यादव पुत्र महादेव साकिन छंहूँ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया ।
बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर मुकामी पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुटी है।
बताते चले कि प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी जे पी पाठक को जरिये मुखबीर सूचना आयी कि थाना क्षेत्र के छहू गांव में तस्करी के लिये भारी मात्रा में गो बंश इकठ्ठा किया गया है। जो रात्रि में माल वाहक पिकप से बिहार भेज दिया जायेगे। सूचना पर मौके पर पहुची मुकामी पुलिस ने मौके से एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुये दो माल वाहक पिकप और 43 राशि गो बंश बरामद करने में सफल हो गये।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश पाठक थाना तुर्कपट्टी, व0उ0नि0 गिरधारी यादव, उ0नि0 श्रवण कुमार यादव, राम कुमार आत्रेय़ , उ0नि0 अभिषेक सिंह, हे0का0 कृष्ण सिंह, का0 रोशन चौधरी, का0 विनित सिंह, का0 अभिषेक यादव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस तुर्कपट्टी