Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Sep 13, 2022 | 6:15 PM
493
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कसया/कुशीनगर । तहसील क्षेत्र कसया व तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत पिपरा रज्जब गांव के समीप क्रासिंग पार करते समय गाड़ी की ठोकर लगने से बुजुर्ग की मौत हो गयी.
मंगलवार को दोपहर 2 बजे के करीब सायकिल सवार 70 वर्षीय बुजुर्ग किसी कार्य से जोकवा के तरफ आ रहे थे पिपरा रज्जब गांव के समीप क्रासिंग पार करते समय बिहार के तरफ तेज रफ्तार से जा रही सत साहब संस्थान की इनोवा गाड़ी से ठोकर लग गई आनन फानन में सस्थान के लोगो ने तत्काल बुजुर्ग को सी एच सी फाजिलनगर पहुंचाया जहा डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
सूचना पर पहुंची मधुरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चौकी पर लाकर आवश्यक कार्रवाई कर पीएम के लिए भेज दिया गया । खबर लिखे जाने तक बुजुर्ग की पहचान नहीं हो सकी थी ।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कसया तुर्कपट्टी