Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Mar 24, 2023 | 9:50 PM
1294
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर।नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नेबुआ रायगंज गांव से होकर गजरी नहर के समीप वसवारी में एक युवक के शव मिलने की सूचना पर पहची पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी है।उक्त मृतक युवक की शिनाख्त भी हो गई है।
शुक्रवार 3 बजे के करीब गांव के कुछ लोग खेत की तरफ गए थे तो उन्हें उक्त नहर के समीप वसवारी में एक शव दिखा।सूचना आम होते ही तमाम ग्रामीणों के साथ ग्राम प्रधान रमेश गोंड भी मौके पर पहुच घटना से पुलिस को अवगत कराया।सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुच पुलिस जहां शव को कब्जे ले लेते हुए अग्रीम कार्यवाई में जुटी हुई है वही उक्त मृतक युवक की पहचान खड्डा थाना क्षेत्र के गांव शिवादत्त छपरा टोला चरघरवा निवासी मैनेजर चौहान पुत्र जंगली चौहान उम्र लगभग 35 वर्ष के रूप में हुई है।मृतक अपने पीछे पत्नी तथा 4 बच्चों को छोड़ गया है।इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक युवक के समीप कोल्ड ड्रिंक तथा 200 एमएल की कीटनाशक की बोतल मिली है उसके मुख से झाग निकल रहा था।मृतक के परिजन भी मौके पर पहुच चुके थे पंचनामा के उपरांत शव को पीएम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण का सही पता चल सकता है।