Reported By: न्यूज अड्डा डेस्क
Published on: Dec 30, 2022 | 2:52 PM
4311
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर। कुशीनगर जिले के डीएम रमेश रंजन के निर्देश पर जिले के विकास खण्ड विशुनपुरा के ग्राम पंचायत अधिकारी राघवेन्द्र कुमार पटेल को निलंबित कर दिया है. दरअसल, ग्राम पंचायत अधिकारी का बीते दिनों सोशल मीडिया पर पैसे लेने का वीडियो वायरल हुआ था. वायरल वीडियो मामले में संज्ञान लेते हुए उन्हें निलंबित किया गया है.
बता दें कि मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने वायरल वीडियो की जांच करवाई थी. जांच के बाद प्रथम दृष्टया दोषी मानते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और अग्रेतर कार्यवाही की जा रही है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग पड़रौना विशुनपुरा