Reported By: Surendra nath Dwivedi
Published on: Mar 7, 2025 | 7:24 PM
1613
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
कुशीनगर : दो थाने से तीन अपराधी हुए जिला बदर,पढ़े ये हैं कौन ?
कुशीनगर । जिले में अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश कायम करने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में
जिलाधिकारी कुशीनगर एंव पुलिस अधीक्षक कुशीनगर के निर्देशन में थाना तरयासुजान से दो और थाना पटहेरवा से एक अपराधी को जिला बदर किया गया हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक थाना तरयासुजान क्षेत्रान्तर्गत दो शातिर अपराधियों हेमन्त तिवारी पुत्र कन्हैया तिवारी सा0 मठिया श्रीराम थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर, आलोक मध्देशिया पुत्र सरल मध्देशिया सा0 सलेमगढ़ थाना तरया सुजान जनपद कुशीनगर व थाना पटहेरवा क्षेत्र से एक अपराधी जमीर पुत्र हजरत साकिन कुचिया टोला पिपरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को छः, छः माह के लिए जिला बदर किया गया हैं।वही जिला बदर की इस कार्यवाही हेतु नोटिस आदेशित किया गया है।
इस कार्यवाही की मुनादी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक तरयासुजान राज प्रकाश सिह, चौकी प्रभारी बहादुरपुर अनुराग शर्मा,उप निरीक्षक विमलेश द्विवेदी,आरक्षी ब्रजेश कुमार यादव, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर मय टीम शामिल है।
Topics: कुशीनगर समाचार