Reported By: Sanjay Pandey
Published on: Oct 25, 2021 | 4:01 PM
472
लोगों ने इस खबर को पढ़ा.
खड्डा/कुशीनगर (न्यूज अड्डा)। खड्डा थाना क्षेत्र के भैसहा गांव में गुमटी का ताला तोड़ किराने की सामान व नगदी चोरी होने की तहरीर दुकानदार ने पुलिस को देकर अपने ही पुत्र पर चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस छानबीन कर रही है।
थाना क्षेत्र के भैसहा गाँव निवासी गोपी प्रसाद सरकारी शराब की दुकान के पास एक गुमटी मे किराने की दुकान चलाते हैं। रविवार की रात में गुमटी का ताला तोड़कर दस हजार रुपये का सामान व दो हजार नगद चोरी कर ली गयी। सोमवार की सुबह पता चला तो गोपी ने पुलिस को तहरीर देकर अपने ही पुत्र पर चोरी करने का आरोप लगाया है तथा पहले भी तीन बार इस तरह चोरी होने की बात कही है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।
Topics: अड्डा ब्रेकिंग कुशीनगर पुलिस खड्डा